हैदराबाद जैसी दरिंदगी को उन्नाव में दरिंदों ने फिर दोहराया



 


हैदराबाद में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिंदा जला देने की घटना से पूरा देश आक्रोश में है लोग दरिंदो को भी जिंदा जलाने की मांग कर रहे हैं। अभी हैदराबाद में 'दिशा' के साथ हुई दरिंदगी का आक्रोश लोगों में कम नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भी हैदराबाद जैसी दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। उन्नाव में फिर एक बार मानवता को शर्मशार करते हुए दरिंदो ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के सिंदूपुर गांव में बलात्कार की एक पीड़िता को पांच लोगों ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया। रेप पीड़िता के साथ पांच लोगों ने बलात्कार किया और फिर उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। आरोपियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम एक खेत में दिया। आग के हवाले कर दी गई महिला 90 फीसदी तक जल चुकी है। डॉक्टरों ने बताया है कि उसकी हालत बेहद गंभीर है, कभी भी कुछ भी हो सकता है mइस घटना के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। पुसिस ने तुरंत मामला दर्ज करते जांच शुरूकर दी गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि इन लोगों में से एक मामले में आरोपी भी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने पांच लोगों के नाम लिए हैं, जिनमें से दो लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकियों की तलाश पुलिस कर रही है।